ओम पुरी पिछले साल उड़ी हमले के शहीद जवानों पर दिये बयान पर घिर गए थे। ओम पुरी ने बाद में अपनी गलती का एहसास कर शहीदों के परिवारों से माफी मांगी। और कहा था कि वो उड़ी हमले में शहीद हर जवान के परिवार से मिलकर माफी मांगेंगे। देखिए ये वीडियो अमर उजाला टीवी की लाइब्रेरी से।