बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने मुलायम सिंह पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने पुत्रमोह में अपने छोटे भाई शिवपाल यादव का अपमान कराया। जिसका असर यूपी चुनाव में देखने को मिलेगा। चुनावी रैली में संबोधित करते हुए प्रदेश की मौजूदा अखिलेश सरकार को गुंडों और माफिया की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि अगर बीएसपी सत्ता में आती है गुंडे जेल में होंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया।