लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हरियाणा की स्थापना के पचास साल पूरे होने पर राज्य स्तरीय प्रीमियर टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बैटिंग में अपने हाथ दिखाए। टूर्नामेंट में हिसार बुल्स, गुरुग्राम ग्लेडिएटर्स, रोहतक ब्लास्टर्स, सिरसा वारियर्स, पंचकूला किंग्स और कुरुक्षेत्र टाइगर्स की टीमें शिरकत कर रही हैं। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 21 लाख रुपये और उपविजेता को 11 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इस मौके पर खट्टर ने कहा कि इस प्रतियोगिता से युवाओं को खेलों में करियर बनाने में मदद मिलेगी।
Followed