वाराणसी के सुंदरपुर के लाइफ लाइन अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई जिससे भड़के परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मृतक के बेटे की माने तो उसके पिता अपने हाथ का इलाज कराने के लिए अस्पताल में एडमिट हुए थे। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें एक्सपायरी दवा दी, जिससे उनकी मौत हो गई। भड़के परिजन अब इस मामले में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Next Article