उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने एक तरफ विकास का मतलब समझाया तो दूसरी ओर प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। पीएम ने यहां विकास का मतलब बताते हुए कहा कि वि से विद्युत, का से कानून और स से सड़क. इन तीन मजबूत पिलर पर हम विकास कर मजबूत घर बना सकते हैं। वहीं नरेंद्र मोदी ने एसपी-कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की आंधी के आगे कोई नहीं टिक पाएगा।
Next Article