कानपुर के जूही इलाके में 1000 और 500 के नोट बंद की खबर सुनकर जिस बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी, उसके घर से 500 और 1000 की गड्डियां मिली हैं। कुल रकम दो लाख नब्बे हजार के करीब बताई जा रही है। 70 साल की ये महिला तोतापुरवा मोहल्ले में अकेले रहती थी। इनके पति और बच्चे नहीं थे तो मोहल्लेवाले और कुछ रिश्तेदार ही इनका ख्याल रखते थे।