इलाहाबाद में भारत रत्न इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर ‘स्वराज भवन में इंदिरा एक साहसिक जीवन फोटो प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस प्रदर्शनी में आधुनिक भारत के निर्माण में इंदिरा गांधी के महत्वपूर्ण योगदान की झलक चित्रों के जरिए दिखाई गई।