प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पर रैली आयोजित होनी है। कहने को बीजेपी के लिए ये रैली नोटबंदी के बीच कई मायनों को दर्शा रही है लेकिन रैली से ठीक पहले मोदी का कानपुर में विरोध भी शुरू हो गया है। विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस के स्थानीय नेताओ ने शहर के कई जगहों पर मोदी के विरोध में पोस्टर और होर्डिंग्स लगा दिए। हालांकि इस दौरान नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी विरोध में लगाए गए होर्डिंग्स को फाड़ कर अपना भी विरोध दर्ज करा दिया। उधर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नोटबंदी से आज हर कोई परेशान है। कई लोगों की असमय मौत हो चुकी है । ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की कानपुर में होने वाली रैली का वो होर्डिंग्स लगाकर विरोध कर रहे हैं।