भारतीय सेना को लगातार 24 घंटे निगरानी करने वाला एक और पहरेदार मिल गया है जो दुश्मन की हर नापाक हरकत पर नजर रखेगा। इसका नाम है रुस्तम-2। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने घातक ड्रोन रुस्तम-2 ड्रोन का कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में सफल परीक्षण किया है। आइए बताते हैं इस ड्रोन से जुड़े तथ्य और इसकी खासियत।