बागपत के अमीर सराय में बेखौफ बदमाशों ने बंदूक के बल पर घर में घुसकर लगभग एक करोड़ के सामान लूट लिए। छह की संख्या में आए लुटेरों ने घर में मौजूद अंकित वर्मा, उनकी पत्नी और बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर पूरे एक घंटे तक तांडव मचाया। सुबह के करीब साढ़े तीन बजे से लगभग एक घंटे तक पहले दुकान और फिर मकान को खंगाल डाला। इस दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर भी लूट ले गए। लूट की इस खौफनाक वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं।