दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है । केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टियों को बिना टैक्स का भुगतान किए पुराने नोट बदलवाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि कल तक राहुल गांधी पीएम के खिलाफ सबूत पेश कर भूकंप लाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने पीएम के साथ डील कर ली है।