पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी पर एक उम्मीदवार ने संगीन आरोप लगाए हैं। आप की तरफ से टिकट पर गुरदासपुर के हल्का भोआ क्षेत्र से आप के उम्मीदवार विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि पंजाब प्रभारी संजय सिंह और संगठन प्रभारी दुर्गेश पाठक ने उनसे एक करोड़ रुपये मांगे। इस आरोप के बाद पार्टी की तरफ से भी सफाई दी गई है। पहले देखिए आरोप और फिर सुनिए सफाई।