लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अब तक आपने संता बंता के जोक्स तो बहुत पढ़े और सुने होंगे, लेकिन अब आ रही है मूवी..जिसमें बमन इरानी और वीर दास मुख्य अभीनेताओं के रूप में नज़र आएंगे। संता बंता प्राइवेट लिमिटेड का ट्रेलर देख कर ही लगता है कि फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने वाली है।