बिग बॉस के घर में यूं तो कई कपल आए लेकिन इस सीजन में एक कपल काफी चर्चाओं में रहा। बेंच से शुरू हुआ प्यार पहले बेडरूम तक पहुंचा और फिर बाथरूम तक गया। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस की सबसे चर्चित जोड़ी पुनीश शर्मा और बंदगी की । लेकिन अब ये कपल दोबारा बिग बॉस के घर में नहीं दिखेगा क्योंकि बंदगी को बिग बॉस का घर छोड़कर जाना पड़ा। देखिए कैसा रहा इस कपल का सफर और कैसे पुनीश ने बंदगी को विदाई दी।