राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की रीमेक का ऐलान हो गया है। ट्रिनिटी पिक्चर के बैनर तले इस फिल्म को हिंदी, तेलगु और तमिल में रिलीज किया जाएगा। राजेश खन्ना के रोल में राणा दग्गूबाटी नजर आएंगे। देखिए क्या खास होगा इस फिल्म में। राणा दग्गूबाटी हाल ही में बाहुबली में राजा भल्लालदेव के रोल में नजर आए थे।