लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
फिल्म धूम और धूम-2 की कामयाबी की बड़ी वजह रहे हैं इसके एक्शन सीन्स। इन दृश्यों को निर्देशित करने वाले एक्शन डायरेक्टर एलन अमीन ने अमर उजाला डॉट कॉम से इस खास बातचीत में साझा की हैं, अपनी पहली कामयाबी तेजाब की यादें, फिल्म दिल में आमिर खान बनकर बाइक स्टंट करने के कारनामे और साथ ही साझा किया है अपनी एक आने वाली फिल्म का एक्सक्लूसिव वीडियो जिसमें हीरो लगा रहा है 40 मंजिल की बिल्डिंग से छलांग। देखिए, सिर्फ अमर उजाला डॉट कॉम पर।
Followed