बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते एक देसी हॉरर फिल्म ने तीन फिल्मों के बड़े सितारों की नाक में दम कर दिया है। तुम्बाड जहां हॉरर फिल्मों को लेकर हिंदी सिनेमा की नई छलांग साबित हो सकती है, वहीं जलेबी विशेष फिल्म्स की लगातार फ्लॉप होने वाली सातवीं फिल्म बनने जा रही है। हेलीकॉप्टर ईला और फ्राईडे भी बस टाइम पास फिल्में हैं, इन दोनों फिल्मों में भी ऐसा कुछ नहीं है जो इन्हें सुपरहिट फिल्में बना सके।
Next Article