बॉलीवुड कॉकटेल के इस एपीसोड में देखिए क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीं जहां के क्या हैं नए बॉलीवुड प्लान्स, उर्वशी रौतेला ने कहां दिखाया राजकुमारियों सा अंदाज़ और साथ में खबरें टाइगर श्रॉफ के वांटेड की सीक्वेल से आउट होने और कैटरीना व वरुण की डांस मूवी का शूटिंग शेड्यूल कैंसिल हो जाने की। साथ में, खास झलकियां बधाई हो की लीड कास्ट के साथ एक खास बेबी शॉवर फंक्शन की।