लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गुरुग्राम के फोर्टिंस अस्पताल में एक डेंगू से पीड़ित बच्ची के इलाज पर 18 लाख रुपये का खर्च आया लेकिन वह बच न सकी।अपनी लाडली की मौत के बाद पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा कि उनकी बेटी की मौत पहले ही हो चुकी थी लेकिन अस्पताल ने उन्हें धोखे में रखा और पैसे ऐंठता रहा । पीड़ित परिवार ने इस मामले में जांच की मांग की है वहीं स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कहा कि इस मामले में जरूरी एक्शन जरूर लिया जाएगा।