न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 09 Mar 2021 01:27 PM IST
Former CM Harish Rawat श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की पेशवाई के स्वागत के लिए सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। पहले उन्होंने महामंडलेश्वरों के रथ के आगे पेशवाई मार्ग पर झाड़ू लगाई। इसके बाद ढोल दमाऊ बजाकर संतों का स्वागत किया। इस दौरान तन पर भस्म रमाए नागा साधु पेशवाई की शान रहे।