वंतरा रिजॉर्ट प्रकरण और अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार की ओर से की जा रही हीलाहवाली के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से उत्तराखंड विरोधी कार्य कर रही है। एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है तो दूसरी ओर अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के मामले में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि हत्याकांड में सरकार कुछ खास लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा जब तक दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, उम्मेद गाजी, भूषण त्यागी, मुनेश त्यागी, हेमंत चौधरी, जाकिर हुसैन, रईस अहमद, लवी त्यागी, सलमान खान, भूपेंद्र दीवान आदि मौजूद रहे।