लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Smart city cell opened at IIT BHU for smart city project in varanasi

वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी, आईआईटी बीएचयू में खुला स्मार्ट सिटी सेल

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Sun, 28 Jun 2020 03:15 PM IST
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला

वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में आईआईटी बीएचयू और वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड(वीएससीएल) मिलकर एक साथ काम करेंगे। इसको लेकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के बाद अब आईआईटी में वर्चुअल सेंटर स्मार्ट सिटी सेल खुल गया हैं।


स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट में शिक्षकों के साथ-साथ आईआईटी के छात्र भी अहम भूमिका निभाएंगे। जिसमें आर्किटेक्चर, शहरी नियोजन, पर्यावरण,अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा, गंगा कायाकल्प से संबंधित परियोजनाओं पर छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे।



आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर पीके जैन के मुताबिक शहर के विकास में संस्थान के संकाय और छात्रों की भागीदारी का लाभ उठाना ही समझौते का मुख्य उद्देश्य है। इसके तहत संस्थान के विशेषज्ञ शहर में रणनीतिक परिवर्तन के लिए वीएससीएल द्वारा बनाई गई संरचनात्मक डिजाइन का सत्यापन और मूल्यांकन भी करेंगे। साथ ही सेंसर तैनाती और कई अन्य क्षेत्रों के बारे में भी काम होगा। इसके लिए विशेषज्ञ वीएससीएल में होने वाली तकनीकी चर्चा और गणित की बैठकों का हिस्सा बन कर अपनी राय दे सकेंगे।

आईआईटी निदेशक प्रो प्रमोद जैन।
आईआईटी निदेशक प्रो प्रमोद जैन। - फोटो : अमर उजाला।
जल संसाधन और प्रबंधन पर भी होगा काम
आईआईटी बीएचयू में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लांच वर्चुअल सेंटर के तहत जल संसाधन और उसके प्रबंधन पर भी काम होगा। साथ ही शहर के सटीक जल बजट का भी इसमे मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लाउड, डाटा एनालिसिस के साथ मिलकर शहरों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।

निदेशक ने बताया कि आईआईटी ने हाल ही में डेटा एनालिसिस और प्रिडिक्टिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डीएसटी के समर्थन से टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब स्थापित किया है। इसके अलावा शहर के क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन और पैदल यात्री प्रबंधन पर भी काम होगा। उधर वीएससीएल के सीईओ गौरांग राठी ने संस्थान के विशेषज्ञों के साथ समय-समय पर वेबिनार सहित अन्य आयोजनों के माध्यम से स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर काम करने का सुझाव दिया। जिसके बाद आईआईटी की तरफ से डॉक्टर अनुराग ओहरी, डॉ. अंकित गुप्ता डॉक्टर शिशिर गौर और उधर वीएससीएल की तरफ से डॉ. डी वासुदेवन सहित विशेषज्ञों की टीम भी बनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;