प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 अक्तूबर को प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को सर्किट हाउस में महानगर के मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी, जिले के मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी एवं पार्षदों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों की अलग-अलग बैठकें हुईं।
इस दौरान पीएम की सभा में दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा एवं काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सबकी जिम्मेदारी तय करते हुए जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों से 25-25 हजार लोगों को बुलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
पढ़ेंः पीएम मोदी का बनारस दौरा: कल्लीपुर में करेंगे जनसभा, 40 बीघे खेत को किया जा रहा समतल
रिंगरोड से जुड़ी 65 हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास
प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि इस दौरान पीएम केंद्र सरकार की रिंगरोड से जुड़ी 65 हजार करोड़ की राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, हंसराज विश्वकर्मा, महापौर मृदुला जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार की देर शाम एडिशनल एसपी नीरज पांडेय, सीओ जगदीश कालीरमन, एसडीएम सिद्धार्थ यादव व भाजपा के पदाधिकारियों ने मेहदीगंज के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इधर मिर्जामुराद थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री 25 अक्टूबर को मेहदीगंज कार्यक्रम स्थल से रिंगरोड का उद्घाटन करेंगे।
शनिवार की शाम से किसानों की फसल को प्रशासन ने हार्वेस्टर से कटवाना शुरू किया। लेखपाल आशीष यादव ने बताया कि लगभग 15 एकड़ के कास्तकार दयाराम, श्याम नारायण गुप्ता, राम नारायण गुप्ता सुखदेई, प्रभावती नायब पुनवासी, श्री राम, मूलचंद, फूलचंद गोपाल, प्रदीप, संतोष, प्यारी, राधेश्याम दुर्गा प्रसाद पुल्लू समेत 104 किसानों के खेतों में धान की खड़ी फसल प्रभावित हो रही है।
रिंग रोड-2 के पैकेज-1 सहित तीन दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात देने 25 अक्तूबर को वाराणसी आ रहे पीएम मोदी करीब ढाई घंटे रुकेंगे। पीएमओ से मिले संकेत के अनुसार, पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। पीएम का 25 को सिद्धार्थ नगर में भी कार्यक्रम है। ऐसे में यह तय नहीं कि पीएम पहले वाराणसी आएंगे या सिद्धार्थ नगर से लौटकर यहां पहुंचेंगे।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 अक्तूबर को प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को सर्किट हाउस में महानगर के मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी, जिले के मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी एवं पार्षदों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों की अलग-अलग बैठकें हुईं।
इस दौरान पीएम की सभा में दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा एवं काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सबकी जिम्मेदारी तय करते हुए जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों से 25-25 हजार लोगों को बुलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
पढ़ेंः पीएम मोदी का बनारस दौरा: कल्लीपुर में करेंगे जनसभा, 40 बीघे खेत को किया जा रहा समतल
रिंगरोड से जुड़ी 65 हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास
प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि इस दौरान पीएम केंद्र सरकार की रिंगरोड से जुड़ी 65 हजार करोड़ की राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, हंसराज विश्वकर्मा, महापौर मृदुला जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग लोग मौजूद रहे।