लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Nepal PM Sher Bahadur Deuba wife Arzu Rana Deuba thanks PM Modi and UP CM Yogi Adityanath for Kashi Vishwanath corridor in Varanasi

अद्भुत और अकल्पनीय: काशी विश्वनाथ धाम को देख बोलीं नेपाल के पीएम की पत्नी, पीएम मोदी और सीएम योगी को कहा धन्यवाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sun, 03 Apr 2022 05:12 PM IST
सार

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा भी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं। बाबा के भव्य दरबार को देख वो आश्चर्य से भर गईं। उन्होंने आए इस बदलाव को अविश्वसनीय करार दिया। 
 

Nepal PM Sher Bahadur Deuba wife  Arzu Rana Deuba  thanks PM Modi and UP CM Yogi Adityanath for  Kashi Vishwanath corridor in Varanasi
काशी विश्वनाथ धाम में नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी के साथ सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा जब काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं तो बाबा के भव्य दरबार को देख प्रसन्न हो उठे। उन्होंने इसे अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय करार दिया। काशी विश्वनाथ धाम निर्माण और वाराणसी के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।



रविवार को काशी विश्वनाध मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद  मीडिया से बात करते हुए नेपाल की पीएम की पत्नी आरजू राणा देउबा ने बनारस से अपना नाता जोड़ा और यहां हुए बदलावों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह पहली बार 1990 में बनारस आईं थीं। इसके बाद 2017 में फिर एक रिश्तेदार के मुंडन कार्यक्रम में यहां आने का मौका मिला। नेपाल के पीएम की पत्नी ने कहा कि अब वह पांच साल बाद फिर से यहां आईं हैं तो आसमान-जमीन का अंतर नजर आ रहा है।

ऐसा लगा जैसे बनारस नहीं किसी और शहर में आई हूं

नेपाल के पीएम की पत्नी ने कहा कि वाराणसी आकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी और शहर में आ गई हैं। आरजू राणा ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में उन्हें बड़ा बदलाव नजर आया। कहा कि पहले जब वह यहां आई थीं तो संकरी गलियां थीं। मंदिर तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता पैदल तय करना पड़ता था। लेकिन अब मंदिर आने में बहुत सहजता है।

Nepal PM Sher Bahadur Deuba wife  Arzu Rana Deuba  thanks PM Modi and UP CM Yogi Adityanath for  Kashi Vishwanath corridor in Varanasi
काशी विश्वनाथ धाम में नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी के साथ सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि यहां का रास्ता बहुत ही अच्छा बनाया गया है। अब सबकुछ शानदार दिख रहा है। अब गंगा तट से बाबा दरबार अब एकाकार हो चुका है। धाम क्षेत्र से मां गंगा नजर आने लगीं हैं। मंदिर को बड़े ही भव्य और आकर्षक तरीके से बनाया गया है। यह कायाकल्प आश्चर्यजनक है। रास्ता सही होने के बाद सबकुछ साफ हो गया है।

मां गंगा भी अब पहले के मुकाबले काफी साफ नजर आ रही हैं। गंगा से ही पशुपतिनाथ मंदिर नजर आ रहा है। विश्वनाथ मंदिर में आज पूजा कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन सफल हो गया। विश्वनाथ धाम की परिकल्पना की उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पत्नी आरजू राणा देउबा काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य और दिव्य रूप को देख प्रसन्न नजर आए।

नेपाल चाहता है- भारत के साथ संबंध अच्छे हो

Nepal PM Sher Bahadur Deuba wife  Arzu Rana Deuba  thanks PM Modi and UP CM Yogi Adityanath for  Kashi Vishwanath corridor in Varanasi
काशी विश्वनाथ धाम में नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी के साथ सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। आरजू राणा ने कहा कि भारत और नेपाल के बहुत नजदीक के संबंध है। यह संबंध हमेशा के लिए है, सदा से चले आ रहे हैं और सदा के लिए चलते रहने चाहिए। यह संबंध चलेगा ही क्योंकि हमारे यहां के लोग पूजा करने के लिए यहां आते हैं और यहां के लोग नेपाल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि नेपाल के लोग भी चाहते हैं कि भारत के साथ संबंध अच्छे हो। जिस तरह से हमारा गर्मजोशी के साथ यहां स्वागत किया गिया, उससे मेरे पति बहुत प्रभावित हुए। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि काशी में सांस छूट जाए तो सीधा स्वर्ग पहुंचते हैं। मेरे कई रिश्तेदार यहां रहते हैं। कई रिश्तेदार यहां मोक्ष प्राप्ति के लिए आते हैं। हालांकि अब कम लोग आते हैं लेकिन विश्वास बना हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed