न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Wed, 06 Oct 2021 11:25 PM IST
काशीपुराधिपति के धाम श्री काशी विश्वनाथ में बनने वाली मणिमाला भी भव्यतम होगी। बाबा के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु मणिमाला की परिक्रमा का लाभ उठा सकेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मणिमाला पथ के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। धाम के विकास कार्य और भव्यतम स्वरूप के बारे में मंडलायुक्त ने सीएम को विस्तार से जानकारी दी।
बुधवार की रात 9:15 बजे सीएम ज्ञानवापी के पास बने भव्य प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गर्भगृह में जाकर बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और जन कल्याण की कामना की। इसके बाद मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। मंदिर परिसर में लग रहे मकराना मार्बल के काम को देखकर सीएम ने कहा कि इसकी चमक से बाबा का दरबार और भव्य नजर आ रहा है।
मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद सीएम मंदिर चौक होते हुए मुमुक्षु भवन और स्प्रिचुअल बुक स्टोर के भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे। मंदिर चौक परिसर में लग रहे ग्रेनाइट पत्थरों और उनकी सीढ़ियों का भी जायजा लिया। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि कॉरिडोर निर्माण के साथ-साथ मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू हो गया है। इसके बाद सीएम ने गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर कराये गए पर्यटन विकास कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
विस्तार
काशीपुराधिपति के धाम श्री काशी विश्वनाथ में बनने वाली मणिमाला भी भव्यतम होगी। बाबा के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु मणिमाला की परिक्रमा का लाभ उठा सकेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मणिमाला पथ के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। धाम के विकास कार्य और भव्यतम स्वरूप के बारे में मंडलायुक्त ने सीएम को विस्तार से जानकारी दी।
बुधवार की रात 9:15 बजे सीएम ज्ञानवापी के पास बने भव्य प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गर्भगृह में जाकर बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और जन कल्याण की कामना की। इसके बाद मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। मंदिर परिसर में लग रहे मकराना मार्बल के काम को देखकर सीएम ने कहा कि इसकी चमक से बाबा का दरबार और भव्य नजर आ रहा है।
मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद सीएम मंदिर चौक होते हुए मुमुक्षु भवन और स्प्रिचुअल बुक स्टोर के भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे। मंदिर चौक परिसर में लग रहे ग्रेनाइट पत्थरों और उनकी सीढ़ियों का भी जायजा लिया। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि कॉरिडोर निर्माण के साथ-साथ मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू हो गया है। इसके बाद सीएम ने गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर कराये गए पर्यटन विकास कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया।