वाराणसी। रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते दर्जनों यात्री डाउन पटना-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार नहीं हो सके। पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म की बजाय यह ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर आई लेकिन रेलवे द्वारा इस परिवर्तन की सूचना ही नहीं प्रसारित की गई। नतीजतन कई पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर खड़े के खड़े रह गए और ट्रेन चली गई।
पटना-मथुरा एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पहुंचने का समय पूर्वाह्न 11.50 और रवानगी का 12.25 बजे है। मंगलवार को यह ट्रेन निर्धारित समय से करीब तीस मिनट विलंबित रही। प्रसारित होने वाली सूचना के अनुसार यात्री प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक 1:10 के करीब प्रसारण हुआ कि पटना-मथुरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना हो रही है। यह सूचना मिलते ही प्लेटफार्म नंबर चार पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गई। कुछ यात्री ट्रेन में सवार होने में सफल भी हो गए लेकिन जो लोग परिवार के साथ थे उनमें से अधिकांश की ट्रेन छूट गई। बक्सर जाने वाले राजकुमार और पटना जाने वाले राजेश पांडेय इसकी शिकायत करने स्टेशन प्रबंधक कक्ष पहुंचे लेकिन वे वहां नहीं थे। बाद में यात्री दूसरी ट्रेनों से गंतव्य की तरफ रवाना हुए। चीफ एरिया मैनेजर आमोद गुप्ता और स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।