उन्नाव। कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा के साथ रेप करने वाले शिक्षक की अधिवक्ताओं ने जमकर पिटाई की। जबकि सहयोग करने वाली रसोइया को महिला अधिवक्ताओं ने पीटने के साथ ही चप्पलों की माला पहनाकर जेल के लिए रवाना किया। उन्हें भारी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया था। इस दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। घटना को लेकर अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश था और वह सुबह से ही आरोपियों को न्यायालय लाए जाने का इंतजार कर रहे थे।
फतेहपुर चौरासी स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा के साथ रेप के मामले में गिरफ्तार पार्ट टाइम टीचर व रसोइया भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को अदालत लाए गए। चालान आने की जानकारी मिलने के बाद से ही न्यायिक कार्य से विरत होने के बाद भी अधिवक्ताओं ने सबक सिखाने की योजना बनाई थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई। न्यायालय में पीएसी और भारी पुलिस बल की व्यवस्था होने के बाद दोनों को न्यायालय लाया गया। भारी सुरक्षा के बीच न्यायालय लाते समय गेट के पास जैसे ही आरोपी हरनारायन को पुलिस जीप से उतारा गया अधिवक्ताओं ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं से आरोपी का बचाव करने का प्रयास कर रही पुलिस की तीखी झड़प हुई। घटनाक्रम को लेकर महिला अधिवक्ता भी आक्रोशित थीं। उन्होंने पुलिस जीप में चढ़कर रसोइया अनुराधा को पीटने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ महिला अधिवक्ताओं ने उसे चप्पलों की माला पहना दी। घंटों कचहरी परिसर में हंगामा होता रहा। इसको लेकर अफरातफरी का माहौल रहा। काफी मशक्कत के बाद पसीना-पसीना हुई पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सकी। इस दौरान दीपक मिश्रा, रतींद्र, सतीश त्रिवेदी, दिनेश, ज्ञान प्रकाश सिंह, उमेश यादव, हृदय प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक यादव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।