{"_id":"29973eb76ea1abc1e6c284555676fdf3","slug":"educational-hindi-news-2","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u093f\u0921\u091c\u0940 \u092e\u0947\u0902 \u0939\u0941\u0908 \u092b\u0948\u0902\u0938\u0940 \u0921\u094d\u0930\u0947\u0938 \u092a\u094d\u0930\u0924\u093f\u092f\u094b\u0917\u093f\u0924\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
किडजी में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
शाहजहांपुर
Published by:
Updated Tue, 16 Dec 2014 12:15 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
खिरनीबाग स्थित किडजी स्कूल में कम्यूनिटी हेल्पर्स डे पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर बच्चों ने डॉक्टर, पुलिसमैन, शिक्षक आदि की वेशभूषा में उपस्थित होकर सभी का मन मोहा।
प्रधानाचार्य रोशनी गुप्ता की देखरेख में हुए कार्यक्रम में स्वस्ति ने सब्जी वाली, अवन्या, वेदांत, जिविषा, आरना ने डॉक्टर, अरहम, सुहानी, अब्दुल ने पुलिसमैन, अलाभ्या ने शिक्षिका और नबीहा ने वकील के रूप में सजधज कर तालियां बटोरीं। डायरेक्टर मंजू गुप्ता ने कम्युनिटी हेल्पर्स डे के बारे में उपयोगी जानकारी दी। आयोजन में प्रबंधक अभिनव ओमर, चंचल गुप्ता, उत्कर्ष शुक्ला, दीया शुक्ला, सल्तनत मिर्जा, शाजिया जमाल, उपासना वर्मा आदि का योगदान रहा।
खिरनीबाग स्थित किडजी स्कूल में कम्यूनिटी हेल्पर्स डे पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर बच्चों ने डॉक्टर, पुलिसमैन, शिक्षक आदि की वेशभूषा में उपस्थित होकर सभी का मन मोहा।
प्रधानाचार्य रोशनी गुप्ता की देखरेख में हुए कार्यक्रम में स्वस्ति ने सब्जी वाली, अवन्या, वेदांत, जिविषा, आरना ने डॉक्टर, अरहम, सुहानी, अब्दुल ने पुलिसमैन, अलाभ्या ने शिक्षिका और नबीहा ने वकील के रूप में सजधज कर तालियां बटोरीं। डायरेक्टर मंजू गुप्ता ने कम्युनिटी हेल्पर्स डे के बारे में उपयोगी जानकारी दी। आयोजन में प्रबंधक अभिनव ओमर, चंचल गुप्ता, उत्कर्ष शुक्ला, दीया शुक्ला, सल्तनत मिर्जा, शाजिया जमाल, उपासना वर्मा आदि का योगदान रहा।