0 किसानों के साथ कलक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन
0 सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
शाहजहांपुर। तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम सफत्यारा में हुई चकबंदी में कथित धांधली बरते जाने केविरोध में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की। ज्ञापन में 15 दिनोें के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में आरोप है कि वर्ष 2010-11 में गांवसभा सफत्यारा में चकबंदी की गई थी, जिसमें लघु किसानों के साथ चकों के निर्धारण में अन्याय किया और भूमाफिया के चकों को शामिल कर दिया गया। इस दौरान चकरोडों की उचित व्यवस्था नहीं की गई और सिंचाई के लिए नालियों की व्यवस्था को समाप्त कर दिया। चकबंदी विभाग के कुछ अधिकारियों की मनमानी और अनियमित कार्यों की शिकायत गांववासियों ने जिलाधिकारी से लिखित रूप से की लेकिन जांच के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे प्रभावित किसानों को लाभ नही मिल सका।
ज्ञापन में कहा गया है कि चकबंदी से प्रभावित गांव के करीब सौ किसानों को न्याय नही मिला तो 21 मई से इंटक किसानों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में इंटक जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सचिव राकेश कुमार सिंह, राममूर्ति वर्मा, ग्राम प्रधान शांति वर्मा, डॉ. बिहारी लाल, जगपाल, रफी अहमद, रघुवर दयाल, सुंदर, रामदास, लालाराम, नन्दलाल आदि शामिल रहे।