धनारी। थाना क्षेत्र के गांव गुरेठा में बाजरे की गहाई करते समय किसान के दोनों हाथ थ्रेशर मशीन की चपेट में आ गए। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना धनारी क्षेत्र के गांव गुरेठा निवासी वीरेश कुमार (30) के घर में बाजरे की बाली एकत्र हुई रखी थी। गुरुवार की दोपहर वह अपने ट्रैक्टर में थ्रेशर मशीन लगाकर सरसों की गहाई की थी। बाद में बाजरे की गहाई करने लगा।
बाजरे की बाली कम थी, थ्रेशर मशीन में बाली को अंदर धकेलते समय उसके दोनों हाथ मशीन में चले गए और चीख पुकार सुनकर पास में खड़े परिजनों ने ट्रैक्टर को बंद किया। हादसे में किसान के दोनों हाथ कंधे से उखड़ गए। लहुलूहान हालत में किसान ने थोड़ी देर में ही दम तोड़ दिया। किसान की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। शनिवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।मृतक किसान वीरेश कुमार के एक बेटा व तीन बेटी हैं। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
धनारी। थाना क्षेत्र के गांव गुरेठा में बाजरे की गहाई करते समय किसान के दोनों हाथ थ्रेशर मशीन की चपेट में आ गए। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना धनारी क्षेत्र के गांव गुरेठा निवासी वीरेश कुमार (30) के घर में बाजरे की बाली एकत्र हुई रखी थी। गुरुवार की दोपहर वह अपने ट्रैक्टर में थ्रेशर मशीन लगाकर सरसों की गहाई की थी। बाद में बाजरे की गहाई करने लगा।
बाजरे की बाली कम थी, थ्रेशर मशीन में बाली को अंदर धकेलते समय उसके दोनों हाथ मशीन में चले गए और चीख पुकार सुनकर पास में खड़े परिजनों ने ट्रैक्टर को बंद किया। हादसे में किसान के दोनों हाथ कंधे से उखड़ गए। लहुलूहान हालत में किसान ने थोड़ी देर में ही दम तोड़ दिया। किसान की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। शनिवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।मृतक किसान वीरेश कुमार के एक बेटा व तीन बेटी हैं। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।