बहजोई। गांव राजा का मझोला में भापजा ने ग्राम चौपाल आयोजित की ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद चुनावों में किए वायदे पूरे किए गए।
किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया गया। इसके अलावा तमाम योजनाएं चलाई गईं। इस दौरान किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री भुवनेश राघव ने भी सरकार की उपलब्धि गिनाईं। वहीं गांव फत्तेहपुर शमसोई व रायपुर कलां में भी ग्राम चौपाल आयोजित की गईं। इस दौरान राजू राणा,अवधेश प्रताप राघव, ओमपाल गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, बबलू राणा, हृदयेश राणा, राकेश राणा, राम शर्मा, मोहनलाल पाल आदि मौजूद रहे।
बहजोई। गांव राजा का मझोला में भापजा ने ग्राम चौपाल आयोजित की ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद चुनावों में किए वायदे पूरे किए गए।
किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया गया। इसके अलावा तमाम योजनाएं चलाई गईं। इस दौरान किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री भुवनेश राघव ने भी सरकार की उपलब्धि गिनाईं। वहीं गांव फत्तेहपुर शमसोई व रायपुर कलां में भी ग्राम चौपाल आयोजित की गईं। इस दौरान राजू राणा,अवधेश प्रताप राघव, ओमपाल गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, बबलू राणा, हृदयेश राणा, राकेश राणा, राम शर्मा, मोहनलाल पाल आदि मौजूद रहे।