फोटो-
पहरे से बेपरवाह होकर लिया हाथों में हाथ
चिलबिला जंगल, पार्कों पर रही पुलिस की नजर, सादी वर्दी में भी घूमते रहे पुलिसकर्मी
धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन कर किया प्रेम का इजहार
अमर उजाला ब्यूरो
प्रतापगढ़। वेलेंटाइन-डे पर गुरुवार को प्रेमी युगलों की राह में भले ही पहरेदार नजर रखे हुए थे, लेकिन इससे बेफिक्र होकर हाथों में हाथ थामे युगल एक दूसरे के साथ अपनी ही दुनिया में खोए दिखे। अनहोनी की आशंका के चलते हर संभावित स्थलों पर पुलिसिया चहलकदमी दिखी। सादी वर्दी में महिला व पुरुष आरक्षी भ्रमण करते रहे। धार्मिक स्थलों के साथ ही होटलों में प्रेमी युगल मिले और अपने दिल की बातों का इजहार किया।
वेलेंटाइन-डे पर 14 फरवरी के दिन का युवाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन प्रेमी युगल इजहार-ए -मोहब्बत करते हैं। रात बारह बजने के बाद मोहब्बत की दुनिया में खोने वाले एक दूसरे को बधाई देने के साथ ही अपनेघ प्यार का इजहार करने लगे। भले ही बोर्ड परीक्षा चल रही है और शहर के कालेज बंद थे, लेकिन घर से कोई न कोई बहाना करके तमाम युवक और युवती इजहार ए मोहब्बत करने के लिए घरों से बाहर निकले। शहर के शहीद उद्यान, चिलबिला पार्क, बाबागंज पार्क के साथ ही बेल्हा देवी मंदिर प्रेमी युगल का खास ठिकाना दिखा। हालांकि प्रेमी युगलों को सबक सिखाने की धमकी के मद्देनजर प्रशासन भी चौकन्ना रहा। पहरेदारों की धमकी से बेफिक्र होकर प्रेमी युगल एक दूसरे का हाथ थामे इजहार ए मोहब्बत करने के साथ ही जीवन भर साथ निभाने की कसमें भी खाते रहे। गुरुवार की सुबह से शहर कोतवाल और महिला एसओ ऐसे स्थलों का भ्रमण कर हालात पर नजर रखे हुए थे। पुलिस प्रशासन का शहीद उद्यान पार्क व चिलबिला जंगल स्थित पार्क पर विशेष नजर रही। इससे दूर-दराज से आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि मौसम के मिजाज ने भी लोगों को सुरिक्षत ठौर तलाश करने के लिए मजबूर कर दिया था। बूंदाबांदी के साथ ही ठंड फिर से लौट आई थी। खुले में बैठना मुश्किल भरा था। बेल्हा देवी मंदिर के बाहर भी सुरक्षा का इंतजाम दिखा। हालांकि पहरुओं की नजरों से बचते हुए प्रेमी युगलों ने अपने प्रेम का इजहार करने के लिए सुरक्षित स्थान तलाश लिया। शहर के होटलों में काफी भीड़ रही।
इनसेट
हाथों में दिखे लाल गुलाब
वेलेंटाइन-डे के मौके पर प्यार का इजहार करने के लिए तमाम युवाओं का दिल बेताब था। गुरुवार की सुबह से जीआईसी, बाबागंज, श्याम बिहारी गली के अलावा चौराहों पर सजी फूलों की दुकानों पर युवाओं की भीड़ दिखी। हर कोई गुलाब की पंखुड़ी ही खरीदने के लिए बेचैन था। इसके अलावा प्रेमी युगल चाकलेट और आइसक्रीम की भी खरीददारी करते दिखे। अचानक गुलाब की कलियों के दामों में उछाल आ गया था। जो कल तक दस रुपये का मिल रहा था। आज 15 से 20 रुपये में बिका।
इनसेट---
प्रेमी युगल की तलाश में दिखे बजरंगी
वेलेंटाइन-डे के मौके पर पश्चिमी सभ्यता बताकर विरोध करने वाले भी प्रेमी युगल पर नजर रखे हुए थे। गुरुवार की सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की फौज ऐसे लोगों की खोजबीन में निकली। बजरंग दल के लोगों ने शहर के शहीद उद्यान, चिलबिला, होटलों व देवालयों पर मिले प्रेमी युगलों का चेताया।