पूरनपुर। गोहत्या की सूचना पर पुलिस ने एक तालाब की खाली पड़ी जगह पर छापा मारा। पुलिस ने 80 किलो मांस और हत्या में प्रयुक्त होने वाले हथियार बरामद किए हैं। गोहत्या में शामिल लोगों को पुलिस नहीं पकड़ पाई। अज्ञात पांच गोहत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शनिवार रात करीब सवा ग्यारह बजे गोहत्या होने की सूचना पर पुलिस ने टंडोला के समीप तालाब की खाली पड़ी जगह में छापा मारा। गोहत्यारे मोमबत्ती की रोशनी में गोवंशीय पशुओं का कटान कर रहे थे। भनक लगने पर वह पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने मौके से 80 किलो गोमांस, पांच छुरी और कुल्हाड़ी बरामद की। पशु चिकित्साधिकारी से सैंपलिंग कराने के बाद मांस जमीन में दबा दिया गया। दरोगा अमित पाल की ओर से पांच अज्ञात गोहत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि पुलिस को देखकर मौके से भागे आरोपियों की तलाश करवाई जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।
मौके पर कभी नहीं मिलते गोहत्यारे
पुलिस ने जब भी कभी गोहत्या या गोवंशीय पशुओं की तस्करी पर छापा मारा तो मौके पर केवल गाय या उपकरण ही बरामद किए गए। पुलिस कभी भी गोवंशीय पशुओं की हत्या करने वाले कसाइयों को नहीं पकड़ती। गोकशी करने वाले हमेशा पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते हैं। कस्बे में यह चर्चा है कि पुलिस विभाग में ही कुछ लोग गोकशी करने वालों से मिले हुए हैं। वह छापा पड़ने से पहले ही उनको खबर कर देते हैं। इससे गोकशी करने वाले मौके से फरार हो जाते हैं। फिलहाल, हर जगह चर्चा है कि पुलिस की सांठगांठ से इलाके में गोवंशीय के मांस का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।
पूरनपुर। गोहत्या की सूचना पर पुलिस ने एक तालाब की खाली पड़ी जगह पर छापा मारा। पुलिस ने 80 किलो मांस और हत्या में प्रयुक्त होने वाले हथियार बरामद किए हैं। गोहत्या में शामिल लोगों को पुलिस नहीं पकड़ पाई। अज्ञात पांच गोहत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शनिवार रात करीब सवा ग्यारह बजे गोहत्या होने की सूचना पर पुलिस ने टंडोला के समीप तालाब की खाली पड़ी जगह में छापा मारा। गोहत्यारे मोमबत्ती की रोशनी में गोवंशीय पशुओं का कटान कर रहे थे। भनक लगने पर वह पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने मौके से 80 किलो गोमांस, पांच छुरी और कुल्हाड़ी बरामद की। पशु चिकित्साधिकारी से सैंपलिंग कराने के बाद मांस जमीन में दबा दिया गया। दरोगा अमित पाल की ओर से पांच अज्ञात गोहत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि पुलिस को देखकर मौके से भागे आरोपियों की तलाश करवाई जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।
मौके पर कभी नहीं मिलते गोहत्यारे
पुलिस ने जब भी कभी गोहत्या या गोवंशीय पशुओं की तस्करी पर छापा मारा तो मौके पर केवल गाय या उपकरण ही बरामद किए गए। पुलिस कभी भी गोवंशीय पशुओं की हत्या करने वाले कसाइयों को नहीं पकड़ती। गोकशी करने वाले हमेशा पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते हैं। कस्बे में यह चर्चा है कि पुलिस विभाग में ही कुछ लोग गोकशी करने वालों से मिले हुए हैं। वह छापा पड़ने से पहले ही उनको खबर कर देते हैं। इससे गोकशी करने वाले मौके से फरार हो जाते हैं। फिलहाल, हर जगह चर्चा है कि पुलिस की सांठगांठ से इलाके में गोवंशीय के मांस का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।