न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 02 Jun 2019 04:23 PM IST
यूपी के बागपत जिले में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां तहसील के नजदीक स्थित एक होटल में खाना खाने को लेकर होटल मालिक व ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हुई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायल पांच लोगों को कोतवाली ले आई। यहां से सभी को सीएचसी पर उपचार के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बड़ौत तहसील के पास एक होटल में खाना खाते समय मामूली विवाद होने पर होटल मालिकों और ग्राहकों में जमकर मारपीट हो गई। झगड़ते-झगड़ते दोनों पक्षों के युवक बीच सड़क पर आ गए। इससे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल पांच लोगों को कोतवाली ले आई। वहां से उन्हें सीएचसी भेजा। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार होटल में अमित निवासी सूजती, आजाद निवासी शबगा और 12 वर्ष का बच्चा अर्जुन राठी खाना खा रहे थे। उसी दौरान होटल के कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया।
पहले मारपीट का मामला होटल के अंदर हुआ, उसके बाद दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के घायलों को कोतवाली ले आई। घायलों में होटल मालिक प्रमोद और आंसू निवासी बड़ौत हैं।
दूसरे पक्ष के 12 साल का बच्चा अर्जुन राठी, अमित और आजाद घायल हो गए। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को कब्जे में ले लिया है।
यूपी के बागपत जिले में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां तहसील के नजदीक स्थित एक होटल में खाना खाने को लेकर होटल मालिक व ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हुई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायल पांच लोगों को कोतवाली ले आई। यहां से सभी को सीएचसी पर उपचार के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बड़ौत तहसील के पास एक होटल में खाना खाते समय मामूली विवाद होने पर होटल मालिकों और ग्राहकों में जमकर मारपीट हो गई। झगड़ते-झगड़ते दोनों पक्षों के युवक बीच सड़क पर आ गए। इससे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल पांच लोगों को कोतवाली ले आई। वहां से उन्हें सीएचसी भेजा। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।