पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ई-नीलामी में नहीं बिका एमडीए वीसी का बंगला
मेरठ। इस बार भी ई-नीलामी में मेरठ विकास प्राधिकरण को करोड़ों का लाभ हुआ। हालांकि, शताब्दीनगर स्थित एमडीए वीसी के बंगले की बोली नहीं लग सकी। तत्कालीन एमडीए उपाध्यक्ष राजेश यादव के समय 4664 वर्ग मीटर में बंगला तैयार कराया गया था। ई-नीलामी में इसकी प्राथमिक बोली 10 करोड़ 21 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिल सका।
वहीं, ई-नीलामी में इस बार सैनिक विहार के आवासीय प्लॉटों की बोली आसमान छू गई। सैनिक विहार में स्थित 200 वर्ग मीटर की बोली 103 प्रतिशत तक बढ़ी। एक प्लॉट की प्राथमिक बोली राशि 15 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई थी, जो ई-नीलामी में 31 हजार 465 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर जाकर समाप्त हुई। 200 वर्ग मीटर के दूसरे प्लॉट की बोली 15 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय थी, जो कि 27 हजार 280 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर समाप्त हुई। कुल 17 संपत्तियों पर बोली लगी। जिससे एमडीए ने इस बार भी 12 से 15 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। अभी तक हुईं चार ई-नीलामी मेें एमडीए 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुका है।