यूपी डेस्क, अमर उजाला, बिजनौर
Updated Wed, 04 Apr 2018 09:02 PM IST
सीआरपीएफ के जवान ने पहले एक छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। यही नहीं उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जानिए पूरा मामला...
यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर की है। यहां रेहड़ में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी ननिहाल की एक छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उत्तराखंड के जसपुर थाने के मोहल्ला जोशीयान निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इस गांव के व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सीआरपीएफ के जवान राहुल की उनके गांव में ननिहाल है। वर्तमान में उसकी तैनाती सीआरपीएफ की 160 बटालियन केरिपुल चट्ठा जम्मू में स्टेनो के पद पर हुई है और वह छुट्टी पर आया हुआ है। बताया कि उसकी पुत्री बीए की छात्रा है, जिसे राहुल ने एक साल पूर्व प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया। वहां पर एक होटल में नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो खींचकर कर सोशल मीडिया पर डाल दीं।
पढ़ें : शर्मनाक! मासूम बच्ची की हत्या के बाद भी करते रहे दरिंदगी, दरिंदों ने कबूला जुर्म