औघड़नाथ मंदिर के चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा
अमर उजाला ब्यूरो
मेरठ।
शिवरात्रि पर शहर के औघड़नाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए करीब पांच लाख शिव भक्तों के पहुंचने की संभावना है। आतंकी हमले के इनपुट के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए हैं। मंदिर के चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। मंदिर तक पहुंचने वाले 24 मार्गों पर पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है। एटीएस टीम के अलावा पीएसी, आरएएफ और एसएसबी की मौजूदगी में भगवान शिव का जलाभिषेक होगा। इस दौरान होलीकॉप्टर और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।
औघड़नाथ मंदिर क्षेत्र को एक जोन बनाया गया है। इसमें हनुमान चौक से शिव चौक होकर पूरा वेस्टर्न रोड, जैन विवाह मंडप से मंदिर तक का पूरा क्षेत्र शामिल किया गया है। एसपी सिटी मान सिंह चौहान के अनुसार बृहस्पतिवार शाम से दिल्ली रोड और अन्य मार्गों पर कांवड़ियों की संख्या कम होेने के बाद वहां का फोर्स मंदिर परिसर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। एटीएस टीम जलाभिषेक के दौरान लगातार निगरानी करेगी। लोकल पुलिस बल के अतिरिक्त यहां दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी एसएसबी भी तैनात होगी।
औघड़नाथ मंदिर पर ये होगी सुरक्षा
एटीएस - 1 टीम
पीएससी - 3 कंपनी
आरएएफ - 2 कंपनी
एसएसबी - 1 कंपनी
एएसपी 2
सीओ 8
थाना प्रभारी 12
सब इंस्पेक्टर 125
सिपाही 400
हेलीकॉप्टर, ड्रोन से होगी निगरानी
एसपी सिटी के अनुसार हेलीकॉप्टर से भी पुलिस अधिकारी पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी करेंगे। ड्रोन से भी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मंदिर परिसर क्षेत्र में एक वाच टावर बनाया गया है। टावर पर तैनात जवान दूरबीन से लैस होंगे। मंदिर आने वाले मुख्य मार्गों पर छह घुड़सवार पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
कांवड़ियों के वेश में रहेंगे पुलिस कर्मी
मंदिर परिसर में कांवड़ियों के वेश में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। इसमें महिला कर्मी भी शामिल हैं। इनकी ड्यूटी के लिए चार सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक टीम में एक सब इंस्पेक्टर व चार सिपाही रहेंगे। ये टीमें मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार के अलावा गर्भ गृह के अंदर भी भीड़ को नियंत्रित करेंगी।
आठ सीसीटीवी से होगी निगरानी
मंदिर में आठ सीसीटीवी से निगरानी होगी। मंदिर गर्भ गृह, मंदिर का बरामदा, प्रवेश द्वार, निकास द्वार, मंदिर के बाहर आठ सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसके अलावा शनिदेव मंदिर, नैंसी चौराहा, मिलिट्री अस्पताल, शिव चौक और हनुमान चौक पर भी सीसीटीवी से निगरानी होगी।
24 मार्गों पर लगी पिकेट
शहर के विभिन्न मार्गों से मंदिर तक आने वाले 24 मार्गों पर पुलिस पिकेट लगाई गई है। इनमें डोरली पुल, गोल भट्टा, रुड़की चुंगी, कंपनी गार्डन, रजवन पेट्रोल पंप चौराहा, सदर घंटाघर तिराहा, कैंट बोर्ड चौराहा, एसएसडी तिराहा, प्लाजा सिनेमा, रोडवेज बस स्टैंड, मजार लेखानगर, आरवीसी चौपला, टैंक चौपला, यूनियन बैंक चौपला, जैन विवाह मंडप तिराहा, सोफिया रोड तिराहा, बेगमपुल, शिव चौक सदर, तिराहा लाल क्वार्टर हैं।
मंदिर तक नहीं जाएंगे वाहन
जलाभिषेक के दौरान औघड़नाथ मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। इन रास्तों पर वाहन नहीं जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने वेस्ट एंड रोड से औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से वेस्ट एंड रोड, मिलिट्री अस्पताल वेस्ट एंड रोड आर्मी एरिया, हनुमान चौक बांबे बाजार से मंदिर मार्ग पर बैरियर लगाए हैं। बैरियर के आगे लोगों को पैदल ही जाना होगा। डाक कांवड़ की गाड़ियों के लिए नैंसी चौराहे के पास पार्किंग बनाई जाएगी। इसके आगे शिव भक्तों को मंदिर तक पैदल जाकर जलाभिषेक करना होगा।
प्रमुख बातें===
पांच लाख शिवभक्तों के पहुंचने का अनुमान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मंदिर आने वाले मार्गों पर फोर्स तैनात, जलाभिषेक के दौरान रहेगी एटीएस