यूपी डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Updated Sun, 14 Jan 2018 12:07 PM IST
गाजियाबाद से सटे मोदीनगर में 18 दिन से अपहृत दसवीं की छात्रा का शव मेरठ के परतापुर क्षेत्र के अधैडा और गेझा गांव के खेत में मिला। दरिंदगी के बाद छात्रा की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पहले मथुरा स्थित किशोरी के पैतृक गांव भेजा गया। हत्या से गुस्साए परिजनों और पड़ोसियों ने देर शाम जुलूस निकाल कर कोतवाली पर हंगामा कर एनएच-58 जाम कर दिया। वहीं, केस में लापरवाही बरतने पर मोदीनगर एसएचओ को निलंबित कर सीओ को भी हटा दिया है।
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र कॉलोनी स्थित मंदिर में छात्रा के पिता महंत हैं। उनकी सबसे छोटी 15 वर्षीय बेटी दसवीं में पढ़ती थी और 26 दिसंबर को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने कई बार चक्कर काटने के बाद कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। शुक्रवार को परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव निवासी पुष्पेंद्र के ईख के खेत से मिले छात्रा के शव की पहचान छात्रा के परिजनों से कराई गई। मां और बहन ने कपड़ों और हाथों में निशान से छात्रा की शिनाख्त की।
हत्या से पहले छात्रा के साथ दरिंदगी किए जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि परिजन खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। देर शाम परिजन और कॉलोनी के सैकड़ों लोग जुलूस के रूप में कोतवाली पहुंचे और मामले की जांच सीबीआई से कराने और एसएसपी को हटाए जाने की मांग की। एडीजी प्रशांत कुमार ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही पर एसएचओ मोदीनगर नीरज कुमार सिंह को निलंबित करते सीओ राजकुमार सिंह को हटा दिया गया।
पढ़ें : लव जिहाद के नाम पर गुंडागर्दी, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तीन युवकों को पीटा
एसपी ग्रामीण मोदीनगर अरविंद कुमार मौर्य ने दुष्कर्म की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत और दुष्कर्म की बात स्पष्ट हो पाएगी। किशोरी की कॉल डिटेल भी निकाली गई है, जिसमें कई युवकों से उसकी निरंतर बातचीत होने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस दूसरे बिंदुओं पर जांच कर रही है।
लाश मिलने पर लापरवाह थी पुलिस
शुक्रवार सुबह 11 बजे ही छात्रा की लाश परतापुर के जंगल में मिल गई थी। दोपहर को वायरलेस सेट पर मेरठ जोन के सभी जिलों को जानकारी दी गई थी। मोदीनगर पुलिस ने 12 घंटे बाद आधी रात परतापुर पुलिस से संपर्क किया। जबकि मोदीनगर परतापुर से सटा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदीनगर पुलिस इस मामले में कितनी गंभीर थी। लाश बरामद होने पर पुलिस की लापरवाही उजागर हुई। इसके चलते थानेदार और सीओ पर कार्रवाई हुई है।
एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि एसएचओ को सस्पेंड और सीओ को हटा दिया है। छात्रा के हत्यारोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारोपी जेल में होंगे। पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
गाजियाबाद से सटे मोदीनगर में 18 दिन से अपहृत दसवीं की छात्रा का शव मेरठ के परतापुर क्षेत्र के अधैडा और गेझा गांव के खेत में मिला। दरिंदगी के बाद छात्रा की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पहले मथुरा स्थित किशोरी के पैतृक गांव भेजा गया। हत्या से गुस्साए परिजनों और पड़ोसियों ने देर शाम जुलूस निकाल कर कोतवाली पर हंगामा कर एनएच-58 जाम कर दिया। वहीं, केस में लापरवाही बरतने पर मोदीनगर एसएचओ को निलंबित कर सीओ को भी हटा दिया है।
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र कॉलोनी स्थित मंदिर में छात्रा के पिता महंत हैं। उनकी सबसे छोटी 15 वर्षीय बेटी दसवीं में पढ़ती थी और 26 दिसंबर को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने कई बार चक्कर काटने के बाद कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। शुक्रवार को परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव निवासी पुष्पेंद्र के ईख के खेत से मिले छात्रा के शव की पहचान छात्रा के परिजनों से कराई गई। मां और बहन ने कपड़ों और हाथों में निशान से छात्रा की शिनाख्त की।
हत्या से पहले छात्रा के साथ दरिंदगी किए जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि परिजन खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। देर शाम परिजन और कॉलोनी के सैकड़ों लोग जुलूस के रूप में कोतवाली पहुंचे और मामले की जांच सीबीआई से कराने और एसएसपी को हटाए जाने की मांग की। एडीजी प्रशांत कुमार ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही पर एसएचओ मोदीनगर नीरज कुमार सिंह को निलंबित करते सीओ राजकुमार सिंह को हटा दिया गया।
पढ़ें : लव जिहाद के नाम पर गुंडागर्दी, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तीन युवकों को पीटा
दिल्ली रोड किया जाम
- फोटो : अमर उजाला
एसपी ग्रामीण मोदीनगर अरविंद कुमार मौर्य ने दुष्कर्म की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत और दुष्कर्म की बात स्पष्ट हो पाएगी। किशोरी की कॉल डिटेल भी निकाली गई है, जिसमें कई युवकों से उसकी निरंतर बातचीत होने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस दूसरे बिंदुओं पर जांच कर रही है।
लाश मिलने पर लापरवाह थी पुलिस
शुक्रवार सुबह 11 बजे ही छात्रा की लाश परतापुर के जंगल में मिल गई थी। दोपहर को वायरलेस सेट पर मेरठ जोन के सभी जिलों को जानकारी दी गई थी। मोदीनगर पुलिस ने 12 घंटे बाद आधी रात परतापुर पुलिस से संपर्क किया। जबकि मोदीनगर परतापुर से सटा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदीनगर पुलिस इस मामले में कितनी गंभीर थी। लाश बरामद होने पर पुलिस की लापरवाही उजागर हुई। इसके चलते थानेदार और सीओ पर कार्रवाई हुई है।
एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि एसएचओ को सस्पेंड और सीओ को हटा दिया है। छात्रा के हत्यारोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारोपी जेल में होंगे। पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/