मुहम्मदाबाद गोहना। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर दो ठगों ने एक युवक की बाइक हथिया ली। जालसाजी की जानकारी युवक को तब हुई जब वह फाइनेंस कार्यालय पर पहुंचा। पीड़ित ने इस संबंध में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में तहरीर दी है।
सौंपी तहरीर में घोसी कोतवाली क्षेत्र के लखनी मुबारकपुर गांव निवासी सत्येंद्र चौहान पुत्र रामू चौहान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा में रहता है। बीते शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी बाइक से घर लखनी मुबारकपुर जा रहा था।
इस बीच कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर मोड़ के पास बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और उसे ओवरटेक कर रोक लिया। उसके रुकते ही दोनों युवकों ने कहा कि तुम्हारी बाइक फाइनेंस पर ली गई है और इसकी किस्त नहीं जमा हुई है। मुझे फाइनेंस कंपनी द्वारा बाइक को लेकर एजेंसी पर जमा करने का आदेश है।
हालांकि उसने कहा कि बाइक की पूरी किस्त जमा कर चुका है। लेकिन दोनों युवक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए। कंपनी का कर्मचारी की बात कहते हुए बाइक की फोटो लेते हुए सत्येंद्र से साथ चलने को कहा। बाइक ले ली। वह जब तक कुछ समझता जालसाज बाइक लेकर तेजी से घोसी रोड पर भातकोल की तरफ भाग गए। उसके साथ का दूसरा युवक अपनी बाइक से दूसरी दिशा मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा की तरफ चला गया।
घटना के बाद जब वह फाइनेंस कार्यालय पर पहुंचा तो बताया गया कि उनकी तरफ से किसी को बाइक लाने के लिए नहीं भेजा गया था। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है। लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।