लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   UP: Tomb built overnight after removing the idol of Sai temple in Mahoba, tension among villagers, police force deployed

यूपी: महोबा में साईं मंदिर की मूर्ति हटाकर रातोंरात बनाई मजार, ग्रामीणों में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Thu, 04 Nov 2021 07:45 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के महोबा में साईं बाबा मंदिर व प्राचीन चबूतरे से साईं बाबा की मूर्ति हटाकर रातोंरात मजार बनाने के मामले में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हुई। गांव में तनाव देखते हुए पुलिस ने मजार को हटवा दिया।

UP: Tomb built overnight after removing the idol of Sai temple in Mahoba, tension among villagers, police force deployed
महोबा में ग्रामीणों की पुलिस से झड़प - फोटो : amar ujala

विस्तार

महोबा में पनवाड़ी के बुड़ेरा गांव में नदी के पास स्थित साईं बाबा मंदिर व प्राचीन चबूतरे से साईं बाबा की मूर्ति हटाकर रातोंरात मजार बनाकर हरे झंडे लगा दिए गए। इससे तनाव पैदा हो गया। एसडीएम कुलपहाड़ व थाना पनवाड़ी पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देेेते हुए मजार को अलग कराकर हरे झंडे हटवाए, तब ग्रामीण शांत हुए। हालांकि फोर्स तैनात है।


ग्राम पंचायत बुड़ेरा के मजरा सिमरिया में नदी के पास साईं बाबा मंदिर है। बुधवार की रात अराजकतत्वों ने यहां से साईं बाबा की मूर्ति हटाकर नदी किनारे झाड़ियों में फेंक दी। रातोंरात वहां मजार बना दी गई और हरे रंग के झंडे लगा दिए। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो आक्रोश पनप उठा।


कुछ देर में तमाम भक्त मंदिर स्थल पहुंच गए और तत्काल मजार हटवाकर मूर्ति की स्थापना कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय, थानाध्यक्ष पनवाड़ी शिवआसरे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच की। तनाव को देखते हुए मंदिर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।

बाद में एसडीएम की मौजूदगी में मजार को हटवाकर मंदिर को सफेद रंग से पुतवाया गया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से घटना की तहरीर एसडीएम व थानाध्यक्ष को सौंपी। शाम को अपर एसपी आरके गौतम व एडीएम रामसुरेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि मंदिर में पूर्व की भांति पूजा-अर्चना होगी।

सोची-समझी साजिश के तहत कराया गया निर्माण
बुड़ेरा गांव के साईं बाबा मंदिर में रातोंरात मजार बनाए जाने की घटना के पीछे ग्रामीण किसी सिरफिरे या अराजकतत्व का हाथ नहीं मान रहे हैं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत निर्माण कराए जाने की बात कह रहे हैं।

हरकिशन, मूलचंद्र, राजू, रविंद्र आदि का कहना है कि वर्षों से इस स्थान पर पूजा-अर्चना होती आ रही है लेकिन रातोंरात निर्माण कराया जाना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। सामूहिक रूप से अवैध निर्माण कराया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed