कबरई/खन्ना। बांदा रोड पर स्थित सीडीएस कंपनी के डामर प्लांट में सो रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। रात का समय होने के चलते ट्रक बैक कर रहा चालक परिसर में युवक के लेटे होने का अंदाजा नहीं लगा सका। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक अन्य घटना में स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से तीन लोग घायल हो गए हैं।
जनपद बांदा के ग्राम गोखरई निवासी रामस्वरूप (45) पुत्र जयराम सिंह बांदा रोड पर स्थित सीडीएस डामर प्लांट में काम करता था। बुधवार की रात रामस्वरूप प्लांट परिसर में सो गया। रात के समय प्लांट से निकल रहे ट्रक को बैक करते समय रामस्वरूप पहिए की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। प्लांट में काम करने अन्य कर्मचारियों ने घायल को सीएचसी कबरई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच कराई जा रही है।
खन्ना प्रतिनिधि के अनुसार जनपद हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र से करबई जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी कस्बा खन्ना में पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार ग्राम सिलौली निवासी धमेंद्र (31), पंकज तिवारी (28) व ग्राम सिरसी कलां निवासी सत्यम शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को यूपी 100 पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई पहुंचाया गया।
कबरई/खन्ना। बांदा रोड पर स्थित सीडीएस कंपनी के डामर प्लांट में सो रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। रात का समय होने के चलते ट्रक बैक कर रहा चालक परिसर में युवक के लेटे होने का अंदाजा नहीं लगा सका। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक अन्य घटना में स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से तीन लोग घायल हो गए हैं।
जनपद बांदा के ग्राम गोखरई निवासी रामस्वरूप (45) पुत्र जयराम सिंह बांदा रोड पर स्थित सीडीएस डामर प्लांट में काम करता था। बुधवार की रात रामस्वरूप प्लांट परिसर में सो गया। रात के समय प्लांट से निकल रहे ट्रक को बैक करते समय रामस्वरूप पहिए की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। प्लांट में काम करने अन्य कर्मचारियों ने घायल को सीएचसी कबरई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच कराई जा रही है।
खन्ना प्रतिनिधि के अनुसार जनपद हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र से करबई जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी कस्बा खन्ना में पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार ग्राम सिलौली निवासी धमेंद्र (31), पंकज तिवारी (28) व ग्राम सिरसी कलां निवासी सत्यम शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को यूपी 100 पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई पहुंचाया गया।