ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम नदनवारा स्थित भौंरसिल तिराहा स्थित हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक पर सवार पिता और उसकी चार वर्षीय बेटी की मौत हो गई। परिजनों के साथ मंदिर जाते समय हादसा हो गया और एक साथ परिवार की दो जिंदगियां खत्म हो गईं।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम नौहरकलां निवासी सुनील रजक (30) अपनी पत्नी रूपा (25), बेटी कनक (04) एवं बेटा दिव्यांश (02) के साथ बाइक से मंगलवार होने के चलते ग्राम भौंरसिल में स्थित एक मंदिर जा रहे थे। अभी वह ग्राम नदनवारा स्थित भौंरसिल तिराहा पर पहुंचे थे कि तभी झांसी की ओर जा रहे एक डंपर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें उठाया और 108 एंबुलेंस बुलाकर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत बेटी कनक को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील और उसकी पत्नी रूपा की हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां देर शाम को सुनील की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी का उपचार चल रहा है। वहीं उसके बेटे का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम नदनवारा स्थित भौंरसिल तिराहा स्थित हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक पर सवार पिता और उसकी चार वर्षीय बेटी की मौत हो गई। परिजनों के साथ मंदिर जाते समय हादसा हो गया और एक साथ परिवार की दो जिंदगियां खत्म हो गईं।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम नौहरकलां निवासी सुनील रजक (30) अपनी पत्नी रूपा (25), बेटी कनक (04) एवं बेटा दिव्यांश (02) के साथ बाइक से मंगलवार होने के चलते ग्राम भौंरसिल में स्थित एक मंदिर जा रहे थे। अभी वह ग्राम नदनवारा स्थित भौंरसिल तिराहा पर पहुंचे थे कि तभी झांसी की ओर जा रहे एक डंपर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें उठाया और 108 एंबुलेंस बुलाकर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत बेटी कनक को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील और उसकी पत्नी रूपा की हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां देर शाम को सुनील की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी का उपचार चल रहा है। वहीं उसके बेटे का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।