पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ललितपुर। देश को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सोमवार से जिले के राजकीय कार्यालयों व संस्थाओं में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। नगर पालिका द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा।
देश को साफ-सुथरा बनाने का जो सपना महात्मा गांधी ने देखा था, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीजी के जन्म दिवस दो अक्तूबर 2014 से स्वच्छ भारत मिशन अभियान शुरू किया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य पूरे देश को स्वच्छ बनाना है। लेकिन, यह तभी संभव है जब देश की जनता व प्रत्येक वर्ग इस अभियान में शासन का सहयोग करे। शासन ने योजना के तहत जागरूकता पखवाड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है।
प्रदेश के स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय ने नगर निकायों को पत्र जारी करके अपने-अपने क्षेत्र में स्थित राजकीय विभागों, कार्यालयों व संस्थाओं में 16 से 31 मई तक स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नगर निकाय के अधिकारियों के साथ संबंधित राजकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए पोस्टर, बैनर व फ्लैक्स बोर्ड लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
यह है कार्य योजना
16 मई से राजकीय विभागों व संस्थाओं में चलाए जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यालय, भवन परिसर व भवन की छतों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। कार्यालय में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं का निस्तारण किया जाएगा। कार्यालयों में उपयोग किए जा रहे शौचालयों की मरम्मत और सफाई की जाएगी। कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालयों और आसपास के परिसर में सफाई करने की शपथ ली जाएगी।
उदासीनता की भेंट चढ़ गए स्वच्छता पखवाड़ा
स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन का रुप देने के लिए ही जागरूकता पखवाड़ा निरंतर चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक पखवाड़े के लिए शासन द्वारा कार्यस्थल परिवर्तित कर दिया जाता है। शासन ने पूर्व में नगर पालिका को शहर में स्थित नदियों, तालाबों व अन्य जलाशयों की सफाई कराने का अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन यह अभियान रस्म अदायगी साबित हुआ। इसके अलावा पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया, यह अभियान पुराने बाजारों, कारखानों व फैक्ट्री वाले इलाकों में भी चलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उदासीनता के कारण अभियान गति नहीं पकड़ सके। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह अभियान कितना सफल साबित होता है।
ललितपुर। देश को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सोमवार से जिले के राजकीय कार्यालयों व संस्थाओं में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। नगर पालिका द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा।
देश को साफ-सुथरा बनाने का जो सपना महात्मा गांधी ने देखा था, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीजी के जन्म दिवस दो अक्तूबर 2014 से स्वच्छ भारत मिशन अभियान शुरू किया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य पूरे देश को स्वच्छ बनाना है। लेकिन, यह तभी संभव है जब देश की जनता व प्रत्येक वर्ग इस अभियान में शासन का सहयोग करे। शासन ने योजना के तहत जागरूकता पखवाड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है।
प्रदेश के स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय ने नगर निकायों को पत्र जारी करके अपने-अपने क्षेत्र में स्थित राजकीय विभागों, कार्यालयों व संस्थाओं में 16 से 31 मई तक स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नगर निकाय के अधिकारियों के साथ संबंधित राजकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए पोस्टर, बैनर व फ्लैक्स बोर्ड लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
यह है कार्य योजना
16 मई से राजकीय विभागों व संस्थाओं में चलाए जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यालय, भवन परिसर व भवन की छतों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। कार्यालय में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं का निस्तारण किया जाएगा। कार्यालयों में उपयोग किए जा रहे शौचालयों की मरम्मत और सफाई की जाएगी। कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालयों और आसपास के परिसर में सफाई करने की शपथ ली जाएगी।
उदासीनता की भेंट चढ़ गए स्वच्छता पखवाड़ा
स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन का रुप देने के लिए ही जागरूकता पखवाड़ा निरंतर चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक पखवाड़े के लिए शासन द्वारा कार्यस्थल परिवर्तित कर दिया जाता है। शासन ने पूर्व में नगर पालिका को शहर में स्थित नदियों, तालाबों व अन्य जलाशयों की सफाई कराने का अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन यह अभियान रस्म अदायगी साबित हुआ। इसके अलावा पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया, यह अभियान पुराने बाजारों, कारखानों व फैक्ट्री वाले इलाकों में भी चलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उदासीनता के कारण अभियान गति नहीं पकड़ सके। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह अभियान कितना सफल साबित होता है।