संदलपुर। घुस्टी गढिया गांव में सोमवार रात एक विवाहिता का शव घर के बाहर बरामदे में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मायके पक्ष के लोग पुलिस लेकर गांव पहुंचे। ससुराली घर से फरार मिले। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जनपद फतेहपुर के परिहार नडेरा गुगौली निवासी रचना (35) की शादी मंगलपुर थाना क्षेत्र गुस्टी घढिया गांव निवासी शोभन के साथ 2018 में हुई थी। सोमवार रात रचना का शव संदिग्ध हालत में घर के बाहर बरामदे में पड़ा मिला। गांव के लोगों ने इसकी सूचना रचना के मायके पक्ष को दी। इस पर पिता राजपाल सिंह व अन्य लोग मंगलपुर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस व मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे तो रचना का शव बरामदे में बाहर पड़ा मिला।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराली रुपये की मांग कर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। पति शोभन, ससुर शिव नरेश सिंह, सास निर्मला, देवर शिवमोहन, नंद मंजू ने बेटी की हत्या कर शव घर के बाहर फेंक दिया। प्रभारी निरीक्षक मंगलपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक साल के बेटे को ले गए ससुराली
कानपुर देहात। घुस्टी गढिया गांव में विवाहिता की हत्या के बाद पति समेत अन्य ससुरालीजन एक साल के मासूम बेटे कुंज को लेकर फरार हो गए हैं। यह जानकारी गांव पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी। उन्होंने मासूम के साथ भी अनहोनी की आशंका जताई है। (संवाद)
संदलपुर। घुस्टी गढिया गांव में सोमवार रात एक विवाहिता का शव घर के बाहर बरामदे में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मायके पक्ष के लोग पुलिस लेकर गांव पहुंचे। ससुराली घर से फरार मिले। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जनपद फतेहपुर के परिहार नडेरा गुगौली निवासी रचना (35) की शादी मंगलपुर थाना क्षेत्र गुस्टी घढिया गांव निवासी शोभन के साथ 2018 में हुई थी। सोमवार रात रचना का शव संदिग्ध हालत में घर के बाहर बरामदे में पड़ा मिला। गांव के लोगों ने इसकी सूचना रचना के मायके पक्ष को दी। इस पर पिता राजपाल सिंह व अन्य लोग मंगलपुर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस व मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे तो रचना का शव बरामदे में बाहर पड़ा मिला।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराली रुपये की मांग कर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। पति शोभन, ससुर शिव नरेश सिंह, सास निर्मला, देवर शिवमोहन, नंद मंजू ने बेटी की हत्या कर शव घर के बाहर फेंक दिया। प्रभारी निरीक्षक मंगलपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक साल के बेटे को ले गए ससुराली
कानपुर देहात। घुस्टी गढिया गांव में विवाहिता की हत्या के बाद पति समेत अन्य ससुरालीजन एक साल के मासूम बेटे कुंज को लेकर फरार हो गए हैं। यह जानकारी गांव पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी। उन्होंने मासूम के साथ भी अनहोनी की आशंका जताई है। (संवाद)