देश में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आईआईटी कानपुर नए सत्र से साइबर सिक्योरिटी से एमटेक की डिग्री कराएगा। ऐसा करने वाला आईआईटी कानपुर देश का पहला संस्थान होगा। संस्थान इस कोर्स के जरिए साइबर विशेषज्ञ तैयार करेगा।
इस कोर्स को नए सत्र में शामिल करने के लिए अंतिम फैसला सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद होगा। यह कोर्स आईआईटी कानपुर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर व संयोजक संदीप शुक्ला ने तैयार किया है।
आईआईटी में साइबर सिक्योरिटी पर पहले से ही काम चल रहा है। अब इसे और आगे बढ़ाते हुए साइबर सिक्योरिटी इनोवेशन हब का विस्तार करने की तैयारी है। इसी के तहत साइबर सिक्योरिटी में एमटेक कोर्स भी शुरू होगा। इससे सिर्फ हैकरों के जाल ही नहीं तोड़े जा सकेंगे, बल्कि इससे जुड़े उद्योगों को आगे बढ़ाने में भी मदद की जाएगी।
साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कुछ ऑनलाइन कोर्स भी चलाए जाएंगे। आईआईटी कानपुर इस दिशा में आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी दिल्ली, ट्रिपल आइटी प्रयागराज, आइआइएससी समेत अन्य संस्थाओं को भी आर्थिक व तकनीकी सहयोग करेगा।