राजपुर। सट्टी के कल्लनपुर गांव जाने वाले मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
सट्टी के नौबादपुर गांव निवासी मयंक कुमार (32) पड़ोसी सौरभ (22) के साथ बाइक से गुरुवार की शाम भोगनीपुर गया था। लौटते समय रात दस बजे कल्लनपुर गांव के सामने मुगल रोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को राजपुर पीएचसी भेजा। वहां सौरभ का इलाज किया गया और मयंक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
इस पर पिता साहब सिंह, मां ममता देवी व परिवार के अन्य लोग बिलख पड़े। थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हादसे के वक्त बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।