इंस्पेक्टर और शमीम हत्याकांड में आरोपी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के खिलाफ डीएम ने रासुका लगा दिया है। रविवार को फतेहगढ़ कोतवाल ने मैनपुरी जेल जाकर आरोपी अनुपम को रासुका का नोटिस तामील करा दिया। फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे शमीम और इंस्पेक्टर की हत्या में आरोपी हैं।
इन दोनों मामलों में उन पर आरोप तय हो चुके हैं। अनुपम इस समय मैनुपरी जेल में बंद हैं। एडीजी भानु भाष्कर और आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने एसपी अशोक कुमार मीणा को बसपा नेता पर रासुका की कार्रवाई के आदेश दिए थे।
एसपी की संस्तुति पर डीएम ने मानवेंद्र सिंह ने रासुका की कार्रवाई की है। फतेहगढ़ कोतवाल जय प्रकाश पाल रविवार को मैनपुरी जिला जेल में अनुपम को कार्रवाई का नोटिस तामील करा दिया। एसपी ने बताया कि अनुपम दुबे पर जीआरपी इंस्पेक्टर रामनिवास यादव, ठेकेदार शमीम और फतेहगढ़ के दो सगे भाइयों की हत्या का आरोप है।
उस पर कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर हत्याकांड में कुर्की की कार्रवाई अमल में लाने पर आरोपी अनुपम ने शमीम हत्याकांड में कोर्ट में समर्पण कर दिया था। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जेल जाने के बाद भी उस पर धमकी देने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
आवास के बाहर तैनात की गई पुलिस
रासुका का नोटिस तामील कराने के बाद अनुपम दुबे के आवास के बाहर रविवार को एक दरोगा व चार सिपाही तैनात कर दिए गए। कोतवाल जयप्रकाश पाल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की गई है।
कालेज की भूमि की कराई गई पैमाइश
बसपा नेता अनुपम दुबे के गांव सहसापुर में बने कालेज की भूमि की रविवार को एसडीएम सदर अनिल कुमार और लेखपालों ने पैमाइश की। कालेज के लिए जमीन बेचने वालों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। एसडीएम ने बताया कि पैमाइश हो गई है, गाटा संख्या के आधार पर जांच की जा रही है।
अनुपम के करीबी 137 लोग चिह्नित
अनुपम दुबे के करीबी 137 लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है। इसमें व्यापारी, सामाजिक संगठन के लोग और ठेकेदार शामिल हैं। चिह्नित लोगों के आधारकार्ड की कापी पुलिस एकत्र कर रही है।
पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन
डॉ. अनुपम दुबे और उनके परिजनों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में रविवार को नरसिंहपुर के लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि डॉ. अनुपम ने हमेशा गरीबों की मदद की है। गांव की कई गरीब बेटियों की शादी में मदद की है। राघव द्विवेदी ने अनुपम और उनके परिजनों को झूठा फंसाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन सही जांच करने के बाद कार्रवाई करे। अगर उत्पीड़न किया गया तो भूख हड़ताल की जाएगी। प्रदर्शन में आदित्य मिश्रा, अरुण, राजेश, गोपेंद्र कुमार, रवि प्रजापति, नीलेश सक्सेना, धर्मवीर कोरी, रियासत अली, अनमोल, कार्तिक, होरीलाल कोरी शामिल रहे।
ब्राह्मण सभा की बैठक स्थगित
अनुपम दुबे पर चल रही कार्रवाई के विरोध में रविवार दोपहर दो बजे ब्राह्मण समाज की बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की गई। इसमें समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचने की अपील की गई। जानकारी पर पुलिस बैठक बुलाने वाले लोगों के घरों पर पहुंच गई। पुलिस की सक्रियता देखकर बैठक स्थगित कर दी गई।
विस्तार
इंस्पेक्टर और शमीम हत्याकांड में आरोपी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के खिलाफ डीएम ने रासुका लगा दिया है। रविवार को फतेहगढ़ कोतवाल ने मैनपुरी जेल जाकर आरोपी अनुपम को रासुका का नोटिस तामील करा दिया। फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे शमीम और इंस्पेक्टर की हत्या में आरोपी हैं।
इन दोनों मामलों में उन पर आरोप तय हो चुके हैं। अनुपम इस समय मैनुपरी जेल में बंद हैं। एडीजी भानु भाष्कर और आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने एसपी अशोक कुमार मीणा को बसपा नेता पर रासुका की कार्रवाई के आदेश दिए थे।
एसपी की संस्तुति पर डीएम ने मानवेंद्र सिंह ने रासुका की कार्रवाई की है। फतेहगढ़ कोतवाल जय प्रकाश पाल रविवार को मैनपुरी जिला जेल में अनुपम को कार्रवाई का नोटिस तामील करा दिया। एसपी ने बताया कि अनुपम दुबे पर जीआरपी इंस्पेक्टर रामनिवास यादव, ठेकेदार शमीम और फतेहगढ़ के दो सगे भाइयों की हत्या का आरोप है।