लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Mahoba: attack on police team, report filed against 12 people, four arrested

महोबा: आदिवासियों का पुलिस टीम पर हमला-फायरिंग, 12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, चार गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा Published by: शिखा पांडेय Updated Sat, 11 Sep 2021 11:36 PM IST
सार

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम चोरियों के मामले में दबिश देने गई थी। जहां पुलिस टीम पर हमला किया गया। मामले में आगामी, वैष्णवी, पूनम व सीतारानी को गिरफ्तार किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महोबा जिले में चोरी की घटनाओं में आदिवासी परिवारों का हाथ होने के शक में जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर आदिवासियों ने हमलाकर कर फायरिंग कर दी। कोतवाली प्रभारी ने मामले में सात नामजद समेत 12 लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार की रात छतरपुर मार्ग में रेलवे पुल के आगे झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों से पूछताछ के लिए गई थी। पुलिस को देखते ही झोपड़ियों में मौजूद महिलाएं व पुरुष हाथों में सरिया व असलहे लेकर बाहर निकल आए और मारपीट शुरू कर दी।


तमंचे से फायरिंग किए जाने पर पुलिस टीम ने किसी तरह बचकर जान बचाई। बाद में भारी फोर्स पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर आरोपी आगामी आदिवासी निवासी रीढ़ी कटनी मध्यप्रदेश, वैष्णवी निवासी डिलारी छतरपुर, पूनम निवासी बिजावर छतरपुर, सीतारानी, चूरन, अजय उर्फ चांदराजा, संजीव व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एक राय होकर मारपीट व जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम चोरियों के मामले में दबिश देने गई थी। जहां पुलिस टीम पर हमला किया गया। मामले में आगामी, वैष्णवी, पूनम व सीतारानी को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;