लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Friend shot dead in mahoba

महोबा: प्रेम प्रसंग में युवक ने दोस्त की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 17 Nov 2020 10:19 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
महोबा जिले में थाना अजनर के महुआबांध गांव में प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर युवक ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी  तमंचा लहराते हुए भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए परिजनों व आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की।


अभी तक परिजनों ने किसी प्रकार की तहरीर थाने में नहीं दी है। ग्राम महुआबांध निवासी गौरीशंकर (20) पुत्र राजू का एक वर्ष से गांव के ही अपने दोस्त से एक लड़की को लेकर प्रेम प्रसंग का विवाद चल रहा था।


एक वर्ष पहले दोनों में कहासुनी होने पर परिजनों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। इसी बात को लेकर दोस्त खुन्नस रखता था। मंगलवार की शाम गौरीशंकर गांव के बाहर स्थित शिव मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहा था।

तभी बाइक से पहुंचे दोस्त ने अवैध तमंचे से गौरीशंकर पर फायर झोंक दिया। गोली गले में लगने से युवक गिरकर घायल हो गया। तब आरोपी मौके से भाग निकला।  सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन गौरीशंकर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए।

जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अजनर शशि कुमार पांडेय का कहना है कि प्रथम दृष्टत्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। प्रेम प्रसंग के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों ने शिवम नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;