महोबा जिले में थाना अजनर के महुआबांध गांव में प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर युवक ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए परिजनों व आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की।
अभी तक परिजनों ने किसी प्रकार की तहरीर थाने में नहीं दी है। ग्राम महुआबांध निवासी गौरीशंकर (20) पुत्र राजू का एक वर्ष से गांव के ही अपने दोस्त से एक लड़की को लेकर प्रेम प्रसंग का विवाद चल रहा था।
एक वर्ष पहले दोनों में कहासुनी होने पर परिजनों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। इसी बात को लेकर दोस्त खुन्नस रखता था। मंगलवार की शाम गौरीशंकर गांव के बाहर स्थित शिव मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहा था।
तभी बाइक से पहुंचे दोस्त ने अवैध तमंचे से गौरीशंकर पर फायर झोंक दिया। गोली गले में लगने से युवक गिरकर घायल हो गया। तब आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन गौरीशंकर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए।
जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अजनर शशि कुमार पांडेय का कहना है कि प्रथम दृष्टत्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। प्रेम प्रसंग के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों ने शिवम नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द खुलासा किया जाएगा।