{"_id":"6145f8b02b6d8d53277ff7eb","slug":"conversion-changed-name-implicated-student-in-love-trap-then-threatened","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: नाम बदलकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया, फिर दी धमकी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी: नाम बदलकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया, फिर दी धमकी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 18 Sep 2021 08:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम का कहना है कि मामले में पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।
महोबा जिले में धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने नाम बदलकर न सिर्फ छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया बल्कि धर्म उजागर होने पर धमकी दी। विरोध करने पर घर में घुसकर छात्रा से छेड़खानी कर दी।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, धमकी, एससीएसटी एक्ट व उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत मामला दर्जकर आरोपी को जेल भेजा है। शहर के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय इंटर कॉलेज की छात्रा से एक माह पूर्व कस्बाथाई निवासी इशाक अली ने अपना नाम राज बताकर दोस्ती की।
उसका मोबाइल नंबर ले लिया। 15 दिन पहले छात्रा को जानकारी हुई कि बात करने वाला युवक राज नहीं बल्कि इशाक है तो उसने नंबर ब्लॉक कर बात करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी कॉलेज व कोचिंग जाने के दौरान लगातार छात्रा को परेशान करता रहा और छेड़छाड़ की।
धमकी दी कि किसी से कुछ बताया तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा परिजनों को भी मार दूंगा। शुक्रवार की शाम कोचिंग से लौटते समय आरोपी ने छात्रा का पीछा करते हुए घर में घुस गया। जबरन छेड़खानी व दुष्कर्म की कोशिश की।
छात्रा ने शोर मचाया तो परिजन व पड़ोसी एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। देर रात छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी इशाक अली के खिलाफ कार्रवाई की है।
अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम का कहना है कि मामले में पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की विवेचना कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।